Uttarakhand News- आज की खबर जो हम आपको बताने जा रहे हैं यह उत्तराखंड (Uttarakhand) से हैं. बता दे की इन दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) के लाल टीवी पर धमाल मचा हुआ रहे हैं। पहले सलमान खान (Salman Khan) के फेमस शो बिग बॉस (Big Boss) में Anurag Doval ने पहुंच कर प्रदेश की शान बढ़ाई। अब बिग बी (Big B) यानी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Who wants to be a millionaire) में पहुंच गए Lalit Narayan Vyas प्रदेशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की कौन बनेगा करोड़पति (Who wants to be a millionaire) में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के Lalit Narayan Vyas ने 1250000 रुपये जीते। जिस जीत के बाद Lalit Narayan Vyas को MLA Suresh Chauhan सहित कई लोगों ने बधाई दी। वही, Lalit Narayan Vyas Uttarkashi Dhanari Bagiyal Village निवासी है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तरकाशी (Uttarkashi) के Lalit Narayan Vyas Dehradun से Group C की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अगर पढ़ाई की बात करें तो Lalit Narayan ने B.Ed किया है। केबीसी (KBC) में फर्स्ट प्रयास में ही Lalit Narayan Vyas का चयन हुआ।

Leave A Reply