Uttarakhand News- प्रांतीय रक्षक दल (Provincial Guard) के Foundation Day Program में CM Dhami के सामने PRD Soldiers ने लंबित मांगों को लेकर नारेबाजी की। बता दे की जिसके बाद अब शासन इस पर गंभीर है। वही, मामले में Special Secretary Sports एवं Youth Welfare Amit Sinha ने जांच बैठा दी है। साथ ही 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जांच में अनुशासनहीनता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दे की Provincial Guard Organization के Former state president Veer Singh Rawat ने कहा, प्रदेश सरकार (State Government) की ओर से 300 दिन रोजगार देने की घोषणा को 2 साल हो चुके हैं, लेकिन आधे जवान घर बैठे हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन डयूटी के बावजूद जवानों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन काटा जा रहा। कहा, कल्याण कोष (Welfare Fund) के नाम पर विभाग पहले 10 रुपये के अंशदान की कटौती करता था।

साथ ही वही आपको बता दे की अब हर महीने 570 रुपये कांटे जा रहे हैं। वही, Organization के State President Dinesh Prasad व General Secretary Ashok Shah ने कहां की जवानों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जवानों को डयूटी मिलनी चाहिए। वहीं, इसके अलावा यह आरोप लगाया कि कोविड (Covid) के दौरान डयूटी करने वाले कई जवानों की विभाग ने सेवाएं समाप्त कर दी। कहा, मांगों पर जल्द अमल न हुआ तो जवान निदेशालय में धरना देंगे।

Leave A Reply