बड़ी खबर इस वक्त की देहरादून से जहाँ आगामी आठ और नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं। वायरल खबरों में कहा जा रहा है कि समिट के दौरान आगामी दस दिसंबर तक देहरादून में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए इस तरह की खबरों को भ्रामक बताया। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
वहीं पुलिस का कहना है कि ‘इस तरह के मैसेज पूर्णत: भ्रामक हैं व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं कर रही हैं। दून पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही करेगी।
यह भी पढ़े -*Uttarakhand :इस दिन से शुरू होगी जेई भर्ती परीक्षा, अभ्यार्थी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड*
बता दें की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने संबंधी भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है।