Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में ऐसे सैकड़ों गांव हैं, जहां लोग आज भी सड़क न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं, एक मरीज को डंडी-कंडी से पहुंचाया अस्पताल

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि पर्वतीय क्षेत्र के ऐसे सैकड़ों गांव हैं, जहां लोग आज भी सड़क न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। बता दे की देहरादून जिले (Dehradun district) के जौनसार-बावर (Jaunsar-Bawar) क्षेत्र की सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district) के ग्राम देवती इसका उदाहरण है। यहां यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उसे डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाने के लिए रोड हेड तक 8 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है।

वही, आपको यह भी बता दे की शनिवार सुबह देवती निवासी 65 वर्षीय मानचंद को भी ग्रामीणों ने इसी तरह हनोल तक पहुंचाया। 35 परिवारों वाले देवती गांव (Devti village) की आबादी 400 के आसपास है। इन परिवारों को घरेलू जरूरत का सामान लाने के लिए त्यूणी (Tuni) व मोरी बाजार (Mori Bazaar) जाना पड़ता है, लेकिन इसके लिए उनको पहले हनोल तक 8 किमी का सफर पैदल तय करना मजबूरी है।

वही, ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत तब आती है, जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। शनिवार सुबह गांव में बुजुर्ग मानचंद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तब उन्हें भी ग्रामीणों ने डंडी-कंडी से हनोल तक पहुंचाया। इसके बाद निजी वाहन से Government Hospital Tuni लाया गया।

साथ ही वही आपको यह भी बता दे की Gram Panchayat Deviti के Former head Janak Singh Sajwan ने बताया कि वर्ष 2013 में Chief Minister Vijay Bahuguna की घोषणा के अनुरूप गांव तक प्रस्तावित मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। घोषणा के अनुसार Khoonigarh-Saras Motorway के किमी 10 से देववन तपस्थली तक 6 किमी सड़क का निर्माण होना था।

बता दे की Purola MLA Durgesh Lal ने भी February 2023 में लोनिवि को पत्र भेजकर उक्त मार्ग के निर्माण पर जोर दिया।

Related posts

Uttarakhand News- संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपती के गोली लगे मिला शव, खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

doonprimenews

पुलिस स्टेशनों पर मतदान सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

doonprimenews

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड पर प्रदेश के कर्मचारियों पेंशनरों को डायग्नोस्टिक और दवाइयों के लिए कैशलेस सुविधा, जल्द ही जारी किया जाएगा शासनादेश।

doonprimenews

Leave a Comment