Doon Prime News
uttarakhand dehradun

छात्रसंघ चुनाव: देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में फर्जी आईडी कार्ड को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

देहरादून, 7 नवंबर 2023: उत्तराखंड में आज 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकतर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में भी चुनाव की गहमा-गहमी बनी हुई है। वोटिंग के दौरान कॉलेज में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस को बीच बचाव के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि मारपीट फर्जी आईडी कार्ड को लेकर हुई। एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के कुछ लोग फर्जी आईडी कार्ड के जरिए वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। इस बात पर दोनों गुटों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने फिलहाल किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया है।

छात्रसंघ चुनाव को लेकर देहरादून के कई कॉलेजों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले भी कई कॉलेजों में मतदान के दौरान मारपीट की घटनाएं हुई हैं।

Related posts

श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन ने मनाया अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस

doonprimenews

काम पर जा रही महिला के साथ युवक ने करी छेड़खानी, फेंका लाल रंग का तरल पदार्थ,बोला -साथ नहीं चलोगी तो तेजाब भी है मेरे पास

doonprimenews

Uttarakhand :देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके,6.4रही तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

doonprimenews

Leave a Comment