Demo

देहरादून, 06 नवंबर 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे के बीच बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर गर्भगृह से सोना गायब होने की जांच कराने की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पिछले साल 23 किलो से ज्यादा सोने की परत चढ़ाई गई थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गर्भगृह में सोना नहीं है, बल्कि पीतल की परत चढ़ी है।

पत्र में कहा गया है कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। समिति ने मांग की है कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जाए।

गौरतलब है कि राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना गायब होने के मामले पर भी सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर में सोना गायब होने का मामला बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे के दौरान इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि यह मामला घोटाले की बू दे रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

Share.
Leave A Reply