Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पहली बार उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप विकसित किया है। बता दे की इस एप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

साथ ही वही आपको यह भी बता दें कि इसके साथ ही 1 साल के बिल भुगतान की जानकारी प्राप्त सकते हैं। एप से New Connection, Electrical Load Increase, Check Meter, Ownership Change के लिए आवेदन की सुविधा मिलेगी। प्रदेश में Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) के अधीन लगभग 26 Lakh बिजली उपभोक्ता हैं।

बता दें कि अभी तक उपभोक्ताओं को Paytm और Google Pay के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की सुविधा थी। लेकिन अब Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) ने विद्युत सेवाओं में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए Mobile App विकसित किया है। यह एप Android और I-Phone दोनों पर काम करेगा।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि खास बात यह है कि इस App की मदद से बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को UPCL 1.5 % की छूट देगा। साथ ही 24 घंटे बिल भुगतान की सुविधा होगी। बिल जमा कर रसीद भी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। वहीं, Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) के Managing Director Anil Kumar ने बताया कि विद्युत सेवाओं से संबंधित शिकायतों को भी Mobile App दर्ज करने की सुविधा रहेगी। इस App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply