उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली 910 मीटर लंबी सुरंग आर-पार हो गई है। इस सुरंग के बन जाने से रुद्रप्रयाग शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी।
इस सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने सुरंग को तय समय से लगभग दो माह पहले ही आर-पार कर लिया है। सुरंग के निर्माण में मजदूर दो शिफ्टों में काम कर रहे थे।
सुरंग के आर-पार होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि और कार्यदायी संस्था के अधिकारी और मजदूरों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सुरंग के बन जाने से रुद्रप्रयाग शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी।
सुरंग के बन जाने से रुद्रप्रयाग शहर से होकर गुजरने वाले वाहनों को अब गौरीकुंड जाने के लिए शहर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा। इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय और पैसा बचेगा।
सुरंग का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।