कप्तान रोहित तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 86 रन की अहम पारी खेलकर भारत को जीत की ओर धकेल दिया .
जारी World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शनिवार को खेले गए मेगा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया. इससे पहले भारतीय बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो सौ का आंकड़ा भी छूने से वंचित कर दिया. टॉस जीतकर भारत से न्योता पाने के बाद पाकिस्तानी ओपनर खास इमाम-उल-हक (36) और अब्दुल्ला शफीक (20) ने मिलकर टीम को बहुत ही भरोसमेंद शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 र जोड़े, लेकिन ये दोनों ही ओपनर जमने के बाद आउट हो गए. यहां से कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की अहम साझेदारी की. इससे पहले भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चलिए मेगा मुकाबले में खेल रही दोनोें देखों की फाइनल XI पर गौर फरमा ले.
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ
IND VS PAK Live Score: भारत का 10 ओवरों का हाल
1. रोहित ने दी शानदार शुरुआत
2. गिल ने हसन के पहले ओवर में जड़े 3 चौके
3. शाहीन ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर गिल को चलता किया
4. कोहली ने आफरीदी को जड़े लगातार तीन चौके
5. रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में 14 रन दिए
6. हसन अली ने कोहली (16) को 9.5 ओवर में चलता किया
पूरे भारत में खुशी की लहर हैं। भारत की जीत के बाद देश भर में हर्ष और उत्साह का माहौल है। भारतीय टीम ने एक बार फिर दिखा दिया की वो कितने सक्षम है।