Demo

देहरादून पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त हुमायूँ परवेज है, जो बिजनौर का रहने वाला है। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर माजरा स्थित रक्षा मंत्रालय की भूमि तथा क्लेमेन्टाउन स्थित भूमि के फर्जी विलेख पत्र बनाते हुए उक्त भूमि को अन्य लोगों को बेच दिया था।

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने अपने साथी समीर कामयाब व अन्य साथियों की मदद से फर्जी विलेख तैयार कर देव कुमार निवासी सहारनपुर की मदद से रिकार्ड रुम रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2016-17 में जिल्द में लगवा दिया था।

टर्नर रोड से सुभाष नगर चौक के मध्य क्लेमनटाउन स्थित जमीन का अल्लादिया से 1944 में जलीलू रहमान व अब्दुल करीम को फर्जी बैनामा बनाकर मालिक दर्शाया गया तथा 2019 से 2020 के बीच हुमायू परवेज द्वारा वसीयत के आधार पर 11 व्यक्तियों को उक्त जमीन की रजिस्ट्रिया कर दी गयी, जिसमें उसने लगभग 03 करोड रू0 जे0 एण्ड के0 बैंक सहारनपुर के खाते में प्राप्त किये गये।

ग्राम माजरा की जमीन के असली मालिक लाला सरनीमल व मनीराम से फर्जी बैनामा 1958 का बनाकर जलीलू रहमान व अर्जुन प्रसाद को मालिक दर्शाया गया तथा सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र एसडीएम कार्यालय व मां0 उच्च न्यायालय उत्तरखण्ड को प्रेषित कर आदेश करवाये गये परन्तु ग्राम माजरा स्थित लगभग 55 बीघा जमीन वर्ष 1958 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा रक्षा मंत्रालय के नाम कर दी गयी थी, जो आज भी रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है, जिस कारण सीमांकन की कार्यवाही को खारिज किया गया था।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस टीम:

  • निरीक्षक राकेश कुमार गुसांई (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर)
  • निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट, प्रभारी एसओजी
  • उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत, व0उ0नि 0 कोतवाली नगर
  • उ0नि0 दीपक धारीवाल (एसओजी देहात)
  • उ0नि0 श्री रजनीश सैनी (विवेचक)
  • कानि0 बीरेन्द्र गिरी (एसओजी देहात )
  • कानि0 मनोज (एसओजी देहात)
  • कानि0 सोनी कुमार (एसओजी देहात)
  • कानि0 849 लोकेन्द्र उनियाल थाना कोतवाली नगर
  • कानि0 नवनीत नेगी (एसओजी देहात)
  • कानि0 जितेन्द्र (एसओजी देहात)

यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर की गई है।tunesharemore_vert

Share.
Leave A Reply