Doon Prime News
uttarakhand

Big Breaking- वर्ल्ड कप आते ही सट्टेबाजी भी हुई शुरू, ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले दो अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

वर्ल्ड कप मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने धर दबोचा

अभियुक्तों से सट्टे लगाने में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन बरामद, अभियुक्तो के तीन बैक खातो में जमा सट्टे की धनराशी 1,84,000 /-(एक लाख चैरासी हजार रुपये) को कराया गया फ्रीज

वर्तमान में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के दौरान सट्टे के अवैध कारोबार में सटोरियों के सक्रिय होने की संभावना है, सभी थाना प्रभारियो को सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त रहे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है :- एसएसपी देहरादून

थाना रायपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद मैं अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुयी की लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे एक घर के पास कुछ व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आँनलाईन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे पहुंचे तो एक सुनसान घर के बाहर खड़े दो व्यक्ति मोबाईल में सट्टे के पैसो के लेन- देन की बात कर रहे थे, जिन्हें मौके से पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम

1. इरशाद खान पुत्र निजाम खान

2. सलीम पुत्र अकबर बताया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 03 मोबाइल फोन व 4,000/-रू0 बरामद किये गये। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें सट्टे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित की गई 184000 ₹ की धनराशि होने पर पुलिस द्वारा उक्त खातों को फ्रिज कराया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनों पार्टनर है तथा हम मोबाईल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साईट पर जाकर आँनलाईन सट्टा खिलवाते है तथा अपने नीचे के लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। हमनें गो एक्सचेंज की आई0डी0 एंव लिंक शैलेन्द्र नाम के व्यक्ति से आँनलाईन ली गयी है। हम उसे फोन कर अपनी गो एक्सचेंज की आई0डी0 में प्वाइंट डलवाते है। जो कि हमें 25,000 रु0 में एक लाख प्वाइंट मिलते है। जिन्हे हम आगे लोगो को आँनलाईन एक रु0 में एक प्वाईट बेचकर लाभ कमाते है, जो कि अपनी गो एक्सचेंज की आई0डी0 से क्रिकेट मैच में टीम पर प्वाँईट लगा कर सट्टा खेलते है। उनके हारने या जीतने पर भी हमे कमीशन मिलता है। हमें जो भी प्रॉफिट होता है उसे हम आधा-आधा बांट लेते है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1- इरशाद खान पुत्र निजाम खान निवासी गली नं0 15 भगत सिंह कालोनी अधोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 52 वर्ष
2- सलीम पुत्र अकबर निवासी लास्ट इंदर रोड़ पूरण बस्ती थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 32 वर्ष

बरामद माल का विवरण
1- अभियुक्त गणों द्वारा आनलाईन सट्टे लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे 03 मोबाइल फोन
2- 4,000/-रूपये नगदी
3- नगदी फ्रीज 1,84,000/-रूपये (एक लाख चौरासी हजार रूपये) विभिन्न बैंक खातों में जमा

अभियुक्तगणों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना रायपुर पर 13 जुआ अधिनयम का अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम

1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
3- उ0निरी0 श्री रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून
4- हे0कानि0 दीप प्रकाश थाना रायपुर देहरादून
5- कानि0 बृजमोहन थाना रायपुर देहरादून
6- कानि0 प्रदीप नेगी थाना रायपुर देहरादून
7- कानि0 84 सौरभ वालिया थाना रायपुर देहरादून

Related posts

Agnipath scheme : भारत बंद के ऐलान के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाल चौबंद, उठाए गए ये कदम

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की हुई मौत

doonprimenews

Uttarakhand:शिक्षा महानिदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव,400शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की है तैयारी

doonprimenews

Leave a Comment