Doon Prime News
rudraprayag

चार दिन में ही फुल हुई केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग,27सितम्बर को आईआरसीटीसी ने खोला था बुकिंग पोर्टल

खबर अक्तूबर में केदारनाथ यात्रा के लिए चार दिन में ही हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो गई है। आईआरसीटीसी ने 27 सितंबर को हेली सेवा का बुकिंग पोर्टल खोला था। यात्रा का प्लान बना चुके कई यात्रियों को हेलिकॉप्टर के टिकट नहीं मिल रहे हैं।

बता दें की हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकटों की मारामारी है। आईआरसीटीसी ने 1 से 31 अक्तूबर की यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू की थी। हेलिकॉप्टर की इतनी मांग है कि चार दिन में ही बुकिंग फुल हो चुकी है। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से आठ कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही है। 27 सितंबर को पहले दिन ही 15 हजार टिकटों की बुकिंग हुई थी।

यह भी पढ़े –*देहरादून: सीएम के स्वागत समारोह में अव्यवस्थाएं, देखते ही देखते उमड़ पड़ी भीड़, कप्तान ने दिए जांच के आदेश।*


वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि 31 अक्तूबर तक केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। जिन यात्रियों ने हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की है और अंतिम समय में उनका टिकट रद्द होने पर दूसरे यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।


यह है किराया

हेलीपैड किराया प्रति यात्री (आने -जाने का )


सिरसी से केदारनाथ 5498 रुपये
फाटा से केदारनाथ 5500रूपये
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740रूपये

Related posts

Uttarakhand :चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई उत्सव डोली

doonprimenews

Chardham Yatra 2023:बाबा केदार की यात्रा में तैयार हो रहा प्रसाद बना 418 महिलाओं के रोजगार का जरिया,तीन लाख से अधिक पैकेट हो चुके हैं तैयार

doonprimenews

Gaurikund Highway :भारी भूस्खलन से हाईवे बाधित, मलबे से मिला एक वाहन, पांच शव भी बरामद, दस दिन के अंदर दूसरी बड़ी घटना

doonprimenews

Leave a Comment