Doon Prime News
dehradun

Dehradun :पहाड़ों से मैदान में उतरते ही मैली हो रही यमुना,विकासनगर में केवल स्नान योग्य ही है जल

यमुना नदी जो की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मैदानी क्षेत्र विकासनगर में प्रवेश करने के साथ मैली होने लगती है। कालसी (जौनसार) के हरिपुर में यमुना के जल की गुणवत्ता की यदि बात की जाए तो जल इतना स्वच्छ है कि आप उसका आचमन कर सकते हैं, पर जैसे ही यमुना विकासनगर में प्रवेश करती है, तो इसका जल केवल स्नान योग्य ही रह जाता है।


जी हाँ,उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार , उद्गम स्थल यमुनोत्री से लेकर कालसी के हरिपुर घाट तक यमुना नदी का जल ए श्रेणी (पीने योग्य) का है। वहीं, विकासनगर से यमुना के जल की गुणवत्ता बी श्रेणी (स्नान योग्य) की रह जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि विकासनगर में कई गंदे नाले सीधे यमुना में गिरते हैं।


बता दें की नमामि गंगे के तहत कालसी क्षेत्र के हरिपुर में यमुना तट के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नालों की टेपिंग और एसटीपी प्लांट के निर्माण का खाका तैयार नहीं किया गया है। ऐसे में नए हरिपुर घाट से पवित्र नदी की सुंदरता तो बढ़ेगी, लेकिन उनकी निर्मलता पर लगा ग्रहण नहीं हटेगा।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :जल्द ही शुरू होगी एमबीबीएस छात्रों की हिंदी मीडियम में पढ़ाई, एक साल तक मध्य प्रदेश के हिंदी मीडियम की पढ़ेंगे किताबें*


यमुनोत्री (उत्तरकाशी)- पीने योग्य
स्याना चट्टी (उत्तरकाशी)- पीने योग्य
बड़कोट (उत्तरकाशी) – पीने योग्य
लखवाड़- पीने योग्य
कालसी हरिपुर- पीने योग्य
विकासनगर- नहाने योग्य


नदियों के जल की निर्मलता के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। प्रयासों के अपेक्षित परिणाम भी आ रहे हैं। यमुना सहित तीन और नदियों की जिओ मैपिंग होनी है। इसके लिए गठित समिति में तहसीलदार को नामित किया गया है। निश्चित रूप से यमुना नदी की निर्मलता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

  • विनोद कुमार, एसडीएम, विकासनगर

Related posts

Dehradun:50लाख रूपये की मांग करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में 7न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा हुआ दर्ज

doonprimenews

उत्तराखंड मै चला ऑपˈरेश्‌न्‌ मुक्ति अभियान, बच्चों से करवाई जा रही थी भिक्षावृत्ति

doonprimenews

अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी ने रिसॉर्ट पहुचकर की जांच शुरू.

doonprimenews

Leave a Comment