Demo

पुलिस की टीम ने मामले की तह तक जाते हुए चोरी की इस वारदात में शामिल आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश से कड़ी मशक्कत के बाद की। एसपी जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न चोरियों की वारदातों की दर परत दर खुलती चली गई।

झज्जर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल सभी आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले है और अधिकांश अनपढ़ है। पुलिस अधीक्षक डा.अर्पित जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पिछले दिनों झज्जर जिले के झाड़ली पॉवर प्लांट में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में जिला पुलिस ने झाड़ली पॉवर प्लांट से करीब 45 लाख रूपए की चोरी की वारदात होने की एफआईआर दर्ज की थी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मामले की तह तक जाते हुए चोरी की इस वारदात में शामिल आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश से कड़ी मशक्कत के बाद की। एसपी जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न चोरियों की वारदातों की दर परत दर खुलती चली गई। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह लोग अंतरराज्यीय चोर गिरोह से सम्बन्ध रखते है। इन लोगोंं ने देश के दस राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने 55 बड़ी वारदात किए जाने का खुलासा पुलिस के सामने किया है।

आरोपियों ने यह भी कबूल किया है कि उन्होंने चोरी की इन वारदातों में 11 चोरी की बड़ी वारदात तो अकेले हरियाणा में ही अंजाम दी है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम राय सिंह, अनिल, गणपत, मडिया, दिनेश व गणपत उर्फ मोटा प्रमुख रूप से शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक आर्टिका गाड़ी,चोरी की वारदातों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण व झाड़ली पॉवर प्लांट से हुई चोरी की घटना की करीब साढ़े तीन लाख रूपए की रिकवरी की है।

एसपी का कहना है कि इनकी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह लोग अधिकांश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पॉवर प्लांट को ही अपना निशाना बनाते थे। एसपी ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाए जाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के जो अन्य सदस्य है, उन्हेें भी पुलिस द्वारा दबोच लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply