Uttarakhand News- Uttarakhand से मौसम को लेकर आया अपडेट. जहां मिले सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को देखते हुए Uttarakhand Meteorological Center की ओर से बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है जबकि Dehradun, Bageshwar और Nainital districts के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
साथ ही वही Meteorological Center की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आपको बता दें कि अगले 3 दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, Udham Singh Nagar और Haridwar में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर आपको यह भी बता दे की कल Uttarakhand के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया।