बड़ी खबर उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब यात्रियों के लिए सफर और भी सुरक्षित होने जा रहा है।जी हाँ, हमसफर ऐप का ट्रायल सफल रहा है।यह ऐप नींद की झपकी आने पर और ओवरस्पीडिंग करने पर ड्राइवर को अलर्ट कर रहा है इसके साथ ही गलती करने पर रेटिंग गिरा रहा है और अच्छी ड्राइविंग करने वालों को प्रोत्साहन भी मिल रहा है।
बता दें की ट्रायल सफल होने के बाद अब रोडवेज इसे सभी बसों में ड्राइवरों के लिए जरूरी करने वाला है।इसके लिए कंपनी का चयन करने के लिए रोडवेज ने टेंडर भी आमंत्रित कर दिए है।ऐप में जो कमियां हैं कंपनी उसे दूर करके और बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।दरअसल, इस ऐप का उद्देश्य गलत ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों पर नजर रखने के साथ ही बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाना भी है।