Demo

Uttarakhand News- Uttarakhand के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं! वहीं, ऐसा ही एक दुर्घटना का मामला Tehri district के Tehsil Narendranagar क्षेत्रांतर्गत Hindolakhal-Neergaddu मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। बता दे की इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जबकि 2 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खबर के मुताबिक वाहन Rishikesh से Agrakal की ओर जा रहा था।

साथ ही वही मिले सूत्रों के मुताबिक जिला Disaster Management Officer Brijesh Bhatt ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। जिसमें से 4 लोगों को AIIMS Rishikesh भेजा गया। जबकि, 2 लोगों को Narendranagar Hospital ले जाया गया। वही, AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 2 घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायल ठीक हैं।

वाहन सवार

1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)

Share.
Leave A Reply