Demo

Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड से मौसम को लेकर आया अपडेट. बता दें कि Uttarakhand में आज बृहस्पतिवार को Dehradun समेत 6 Districts में तेज बारिश होने की आशंका है। साथ ही वही भारी बारिश को देखते हुए Meteorological Center की ओर से Dehradun, Nainital, Champawat, Bageshwar, Chamoli और Pithoragarh district में बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

बता दें कि इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। वही, इसके अलावा Uttarkashi, Tehri, Rudraprayag, Chamoli, Haridwar और Udham Singh Nagar District में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply