Doon Prime News
dehradun

Dehradun :धामी मंत्रीमंडल की बैठक हुई समाप्त, प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मिली मंजूरी, पढ़े अन्य फैसले

बड़ी खबर प्रदेश की धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में संपन्न हुई। इस दौरान देश और दुनिया के निवेशकों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए कैबिनेट ने प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी दे दी। वहीं, पम्प स्टोरेज पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है।


बैठक में लिए गए अन्य फैसले


सेवा क्षेत्र नीति को मिली मंजूरी
स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस सेंटर, शिक्षा, फिल्म व मीडिया, स्पोर्ट्स, आईटी को शामिल करते हुए पालिसी बनाई साथ ही इसमें कुछ रियायतें दी गई हैं। इसमें 25% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी।
मिनिमम पूंजी निवेश: स्वास्थ्य मैदान में 200 करोड़, पहाड़ में 25 करोड़।
योग सेंटर: मैदान में 50, पहाड़ में 25
स्कूल: मैदान में 50, पहाड़ में 25
यूनिवर्सिटी : मैदान में 50, पहाड़ में 25
डेटा सेंटर: मैदान में 100 और पहाड़ में 50 करोड़ वालों को इस नीति का लाभ मिलेगा।


पम्प स्टोरेज पॉलिसी भी हुई मंजूर
बता दें की नॉन पीक आवर में पैदा बिजली से पीक आवर में बिजली बनेगी। इसमें लोकल एरिया डेवलपमेंट चार्ज नहीं देना होगा। ट्रांसमिशन चार्ज भी नहीं देना होगा। निजी विकासकर्ताओं का चयन निविदा से होगा। अगर वह कोई अपना स्थान चुनकर बताते हैं तो उन्हें सीधे सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े -*नशा बना हत्या का कारण, सगे दोस्तों ने ही कर दी हत्या,पुलिस ने हत्यारों को दबोचा*


पर्यटन के क्षेत्र में ये होंगे काम
वहीं औली को वर्ल्ड क्लास स्कीइंग सेंटर बनाने के लिए औली पर्यटन विकास प्राधिकरण बनेगा।
बदरीनाथ में विभिन्न कलाकृतियों व मूर्तियों की स्थापना होनी है। जिस संस्था आईएनआई डिजाइन स्टूडियो ने मास्टर प्लान बनाया था, उसी को ये काम भी दिया गया।


बिजली
ऊधमसिंह नगर में गैस आधारित पावर प्लांट हैं। विदेश से आने वाली गैस की तरह राज्य की गैस से वैट खत्म होगा। ताकि बिजली सस्ती हो सके।

Related posts

देहरादून से NIA ने एक दंपति को किया तलब मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हुआ है, दंपति के खाते में आया विदेश से पैसा, धर्म विशेष युवती से युवक ने धर्म बदलकर की थी शादी .

doonprimenews

देहरादून नगर निगम ने स्वच्छता की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए कसी कमर, 50 वार्डों का जिम्मा संस्था को सौंपा

doonprimenews

आज होगा समूह -ग की आठ भर्तियों पर फैसला, तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने जीएस मर्तोलिया को सौंपी रिपोर्ट

doonprimenews

Leave a Comment