देहरादून, 4 सितंबर 2023: उत्तराखंड के मसूरी में एक 2 साल का बच्चा खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बच्चे को खाई से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, बच्चा अपनी मां के साथ मसूरी की बारह कैंची रोड पर टहल रहा था. इसी दौरान वह अचानक खाई में गिर गया. बच्चा खाई में करीब 50 मीटर नीचे गिर गया था.
स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे बच्चे को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को खाई से बाहर निकाला.
बच्चे को खाई से बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
बारह कैंची रोड मसूरी में एक व्यस्त सड़क है. यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. इस सड़क पर कई खाइयां भी हैं, जिनसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है