Doon Prime News
crime dehradun uttarakhand

करोड़ों की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा , फरार अभियुक्त के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पढ़िए पूरी खबर

25 अगस्त 2023 को, देहरादून पुलिस ने एक करोड़ 48 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भूदेव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

भूदेव के बेटे धीरज और उसके दोस्त सन्नी ने 18 अगस्त 2023 को देहरादून के न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव में मीनू गोयल के घर से 3 करोड़ रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने 21 अगस्त 2023 को सन्नी को गिरफ्तार कर लिया था और उससे चोरी के 2 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद कर लिए थे।

पुलिस के मुताबिक, भूदेव ने चोरी के पैसों को अपने बेटे धीरज के साथ मिलकर दिल्ली में छुपाया था। जब उन्हें पता चला कि पुलिस धीरज की तलाश कर रही है, तो उन्होंने चोरी के पैसों को अपने गांव में छुपाने का फैसला किया।

पुलिस ने भूदेव को उसके गांव में ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया, जहां वह चोरी के पैसों को जमीन में गाड़ने जा रहा था।

इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 करोड़ 8 लाख रुपये की बरामदगी की है। पुलिस धीरज की तलाश कर रही है।

इस मामले में देहरादून पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस ने एक जटिल मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है।

यह मामला एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है कि पुलिस चोरी के मामलों को गंभीरता से लेती है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*:- भूदेव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 62 वर्ष, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*विवरण बरामदगी* – 48,00,000/- (अड़तालीस लाख रुपये) रुपये नगद।

*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी*:-
1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून

*पुलिस टीम*:- 
टीम प्रभारी- श्री कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
01- श्री नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
02- उ0निरी0 श्री राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर देहरादून
03- उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार रायपुर देहरादून
04- उ0नि0 रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून (विवेचक) 
05- हे0का0 सन्तोष कुमार, हे0का0 दीपप्रकाश, हे0का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 त्रिभुवन सिंह, हे0का0 सतीश कुमार,
06- का0 पंकज ढौंडियाल, का0 सौरभ वालिया, का0 मनोज कुमार, का0 प्रमोद कुमार, का0 रणजीत राणा
07- हे0कां0 किरण एसओजी,

Related posts

रैणी क्षेत्र में आई आपदा से सम्बंधित मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस,तीन हफ्ते में जवाब मांगा

doonprimenews

चारधाम यात्रा में मिलेगा सुरक्षित एवं शुद्ध भोजन, खाद्य मानकों की अनदेखी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

doonprimenews

रायवाला पुलिस व SOG देहात की संयुक्त टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र से चोरी ट्रैक्टर ट्राली को सहारनपुर बार्डर से बरामद कर 02 अभियुक्त को मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

doonprimenews

Leave a Comment