Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :यमकेश्वर ब्लॉक के भी कई गांव भू धंसाव की चपेट में, घरों और खेतों में आई बड़ी बड़ी दरारें,मजबूर होकर ग्रामीणों ने छोड़े अपने घर

बड़ी खबर,यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत डांडामंडल क्षेत्र के देवराना, भूम्यासारी और कसाण गांव भू धंसाव की चपेट में हैं। इन गांवों में मोटर मार्ग और गांव का पैदल रास्ता भी टूट गया है। ग्रामीणों के घरों और खेतों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। जान माल का नुकसान न हो इसके लिए ग्रामीण अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर निकल गए हैं।


बता दें की कई ग्रामीण पौड़ी प्रशासन की ओर से दिए गए छोटे- छोटे टैंटों के अंदर अपना गुजर बसर कर रहे हैं।जैसे ही बारिश होती है यह ग्रामीण डरे और सहमे हो जाते हैं। स्थानीय ग्रामीण प्यारेलाल कंडवाल ने बताया कि बीते दिनों हुई तेज बारिश से देवराना गांव में बहुत नुकसान हुआ है। सड़क के नीचे बने अधिकांश आवासीय घर जमींदोज हो गए हैं, कई घरों में दरारें आ गई है।

यह भी पढ़े -*उत्तराखंड : देहरादून सहित तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट । जानिए मौसम का हाल ।*


वहीं तेज बारिश के कारण देवराना गांव में गेंदालाल डोबरियाल, जगदीश कंडवाल, कृष्ण कंडवाल, राजकुमार कंडवाल, मुकेश देवरानी, सिरोमणी द्विवेदी, सुरेश देवरानी, अमरदेव देवरानी, ज्योति प्रसाद देवरानी, श्रद्धानंद द्विवेदी, बुद्धि प्रसाद, सुनील ग्वाड़ी, महावीर देवराड़ी, नरेश देवरानी, मोहनलाल ग्वाड़ी के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांव में भू धंसाव हो रहा है। उधर ग्राम पंचायत सिंदुडी के तोक गांव बैरागढ़ भी भू धसाव की चपेट में है।

Related posts

देहरादून काबुल हाउस पर चला प्रशासन का डंडा, 16 लोगों से खाली करवाया कब्जा

doonprimenews

Weather Update- मौसम विभाग द्वारा मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने, जानिए किस दिन आएगा मानसून

doonprimenews

Big Breaking- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता की गई रद्द, पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment