Uttarakhand में यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की Kotdwar में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। साथ ही पता चला कि जिस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाला गया। साथ ही वही एक तरफ यह कहा जा रहा है कि Yamunotri Highway के पास पहाड़ी से फिसलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
बता दे कि यह हादसा शुक्रवार का है. सूचना के मुताबिक Kotdwar में Bajro Jogimarhi Motorway पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, दो अन्य घायलों को 108 सेवा से Bajro Hospital ले जाया गया।
घायल व्यक्तियों का नाम पते:-
1-प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2-अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल।
मृतक व्यक्ति का नाम पता:-
तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल।
साथ ही वहीं दूसरी तरफ यह बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ Yamunotri Highway पर खरादी के पास थान गांव निवासी सुदामा प्रसाद (65) की पहाड़ी में फिसलकर मौत हो गई। जिस हादसे के तुरंत बाद Police Administration SDRF मौके पर पहुंची। वहीं, गांव के Amit Dimri ने बताया कि वह पैदल चल रहे थे। थकान महसूस होने पर वह Nagaon Motor Bridge के पास बैठ रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने के साथ फिसल कर खाई में गिर गए।