Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कार गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत

SDRF

Uttarakhand में यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की Kotdwar में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। साथ ही पता चला कि जिस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाला गया। साथ ही वही एक तरफ यह कहा जा रहा है कि Yamunotri Highway के पास पहाड़ी से फिसलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

बता दे कि यह हादसा शुक्रवार का है. सूचना के मुताबिक Kotdwar में Bajro Jogimarhi Motorway पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, दो अन्य घायलों को 108 सेवा से Bajro Hospital ले जाया गया।

घायल व्यक्तियों का नाम पते:-

1-प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2-अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतक व्यक्ति का नाम पता:-

तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल।

साथ ही वहीं दूसरी तरफ यह बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ Yamunotri Highway पर खरादी के पास थान गांव निवासी सुदामा प्रसाद (65) की पहाड़ी में फिसलकर मौत हो गई। जिस हादसे के तुरंत बाद Police Administration SDRF मौके पर पहुंची। वहीं, गांव के Amit Dimri ने बताया कि वह पैदल चल रहे थे। थकान महसूस होने पर वह Nagaon Motor Bridge के पास बैठ रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने के साथ फिसल कर खाई में गिर गए।

Related posts

Uttarakhand Weather Update- प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बीते 2 दिन हुई बारिश व बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में मिलेगा देखने को, जानिए आज का मौसम का हाल

doonprimenews

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत व अजय टम्टा आज करेंगे नामांकन

doonprimenews

आरधना जौहरी की पुस्तक BEYOND THE MISTY VEIL , Temple Tales OF Uttarakhand का हुआ विमोचन ,मुख्यमंत्री धामी रहे मौजूद

doonprimenews

Leave a Comment