Doon Prime News
uttarakhand

Big Breaking- मौसम के मिजाज को देखते हुए सीएम धामी ने दो दिन के लिए यानी की 15 अगस्त तक के लिए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की स्थगित

आज की बहुत बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की Uttarakhand में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उपजी आपदा की स्थिति को देखते हुए CM Dhami ने सोमवार यानी आज उच्चस्तरीय बैठक की। बताया जा रहा है कि जिस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों व वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। वहीं, उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए Chardham Yatra दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अन्य जगहों पर भी मौसम के अनुरूप ही यात्रा करें।

साथ ही वही यह भी कहा गया कि जहां भी लोगों के हताहत होने की खबर है वहां पर SDRF की टीमें राहत एवं बचाव में लगी है। बैठक के दौरान उन्होंने भारी बारिश के दृष्टिगत सभी Officers, SDRF के सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बता दें कि 22 April से Chardham Yatra शुरू हुई थी। यात्रा के लिए अब तक 58 lakh से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 36.65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Related posts

Uttarakhand :नवंबर के बाद से नहीं शुरू हुई कोई समूह-ग की भर्ती,सरकार के विभागों ने दिखाई सुस्ती तो आयोग के भर्ती कैलेंडर पर लगा ब्रेक,जानिए किन भर्तियों का है इंतजार

doonprimenews

UKPSC :समूह -ग की दो भर्तियों के लिए तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में,तैयारी में जुटा आयोग

doonprimenews

National Games 2023:उत्तराखंड के सूरज ने गोवा में लहराया प्रदेश का परचम,रेस वॉकिंग में जीता स्वर्ण पदक

doonprimenews

Leave a Comment