Demo

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक चल रहे रेल प्रोजेक्ट की शिवपुरी स्थित टनल में अचानक पानी भर गया, जिसके चलते टनल में काम कर रहे इंजीनियर और मजदूर फस गए. स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो तत्काल रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची.

. पुलिस के मुताबिक टनल में कुल 114 लोग काम कर रहे थे, जिन्हें कड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है.

पुलिस ने टनल में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रस्सी, लाइफ जैकेट और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया. सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

टनल में अचानक पानी भरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पुलिस और रेस्क्यू टीम के तत्काल प्रयासों से सभी लोगों की जान बच गई. इस घटना से यह भी पता चलता है कि सुरंगों में काम करने के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन करना कितना जरूरी है.

Share.
Leave A Reply