उत्तराखंड में आज का मौसम रहेगा ऐसा बता दें कि आज 6 Districts में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही वही जिसको देखते हुए Weather Department की ओर से Dehradun, Tehri, Pauri, Nainital, Udham Singh Nagar और Champawat में शनिवार के लिए Red Alert जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का Yellow Alert है।
साथ ही वही आपको बता दें कि खासकर के Haridwar, Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Pithoragarh, Bageshwar Districts के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। वही, Meteorological Center के Director Bikram Singh ने कहा कि, 12 August को 6 Districts में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।