Demo

Uttarakhand में हुआ बड़ा सड़क हादसा जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के Kotdwar में Gumkhal-devdali link road पर मंगलवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। कहां जा रहा है कि हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई।

वही एक तरफ हादसे की खबर मिलते ही तुरंत Jaiharikhal के Block Head Deepak Bhandari घटनास्थल के पास सड़क तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो Gumkhal से अपने Village Devdali के लिए जा रहे थे। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

साथ ही वही Block Head Deepak Bhandari ने बताया कि कार में Deodali के Former Pradhan Chandramohan Singh, Gumkhal के Shopkeeper Dinesh Bisht एवं उनका पुत्र Atul Bisht, चुन्ना भाई सवार थे। वही, Lansdowne के Kotwal Hariom Singh Chauhan Police Force के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकलवाया।

Share.
Leave A Reply