Doon Prime News
uttarakhand dehradun

भारी बारिश से देर रात ऐसे हुए देहरादून के किशनपुर कैनाल रोड और IT पार्क का बुरा हाल, देखें वीडियो

भारी बरसात के बाद पहाड़ तो पहाड़ राजधानी देहरादून शहर के हालात बरसाती पानी से बेहाल नजर आ रहे हैं शहर की नदियों के साथ साथ सड़के भी नदियों में तब्दील हो गई है आलम ये रहा कि शहर की सड़कों पर भी नदिया ही बह रही थी अपने काम से घर लौट रहे लोग जहाँ तन्हा फसे रहें

वही ये तस्वीरें देहरादून के कैनाल रोड की है जहाँ किशनपुर के पास सड़क पर इतना पानी है अगर अंजान व्यक्ति आए तो नदी समझ कर लौट जाएगा वही सड़क पर बरसाती पानी उफनती नदियों की तरह बह रहा है वही लोगो ने सड़क के दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रुकवा दिया है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके,आप वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से सड़क पर अचानक आए बरसाती पानी में गाड़िया बीच में फंसी हुई है

शहरी इलाकों में ऐसे हालात देख नगर निगम और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े होना भी लाजमी हैं की आखिर हर साल बरसात के दौरान ऐसी ही समस्याओं से दूनवासियों को गुजरना पड़ता है

नगर निगम और जिला प्रशासन पर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि हर साल बरसात के दौरान ऐसा होता है और नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठाता है. लोगों का कहना है कि नगर निगम को शहर की नदियों और नालों की सफाई करनी चाहिए और सड़कों पर पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पानी निकासी के लिए पंप लगा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे.

हालांकि, लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी बातों में उलझा रहे हैं और वे वास्तविक समस्याओं को हल नहीं कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

भारी बारिश के कारण देहरादून शहर की हालत बदतर हो गई है. लोगों को इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए.

Related posts

Uttarakhand News- भारी बारिश के चलते टूटी घर की दीवार, जिसके मलबे में दफन हुए दो बच्चे

doonprimenews

Twitter blue tick :उत्तराखंड के सीएम धामी और राज्यपाल समेत ट्वीटर से कई नेताओं के ब्लू टिक हटे, अब 900रूपये प्रतिमाह खर्च करने पर ही मिलेगा ब्लू टिक

doonprimenews

Fire In Apple Orchards- देवदार खत के सीमांत सैंज-तराणु पंचायत से जुड़े आसपास के खेडों में जंगल से फैली आग की चपेट में आने से 8 अन्य ग्रामीणों के से 8 अन्य ग्रामीणों के सेब (Apple) बगीचे जलकर हुए राख

doonprimenews

Leave a Comment