उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक धमके हाथियों को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई है.
आपको बता दें कि Morning Walk पर निकले लोगों की उस वक्त जान पर बन आई जब अचानक हाथी सड़क पर आ धमके। जिसके तुरंत बाद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, हाथी वाहनों के पीछे दौड़ने लगे। चालकों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई , लेकिन फिर भी हाथियों ने एक वाहन को क्षतिगग्रस्त कर दिया।
साथ ही वही एक तरफ खबर मिलते ही Forest department की टीम ने Kotdwar के पुलिंडा मार्ग पर धमके हाथियों की सूचना मिलने पर हाथियों को जंगल में खदेड़ा। वही, Ranger Kotdwar Ajay Dhyani ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।