खबर रेलवे की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे में नए युग की शुरुआत हो रही है।
तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। कहा कि पूर्व की सरकारों की मंशा रेलवे के विकास को लेकर नहीं थी।
बता दें की कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला, राजपुर रोड विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद हैं।
दरअसल,रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है। इसमें देहरादून का हर्रावाला व हरिद्वार का रुड़की रेलवे स्टेशन शामिल है।