Demo

उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने एक अस्पताल के मालिक से व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपी ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का आदमी बताया था और पीड़ित को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड और कुछ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपी का नाम उत्तम कुमार है और वह बिहार का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई बार लोगों से फिरौती मांगी है और वह इस मामले में भी फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी करने में भी शामिल है और वह लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने में माहिर है.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और वह हर संभव प्रयास करेगी कि इस तरह के मामले न हों. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

नाम पता अभियुक्त-
उत्तम कुमार पुत्र स्व0 रामविलाश निवासी ग्राम सबलपुर पो0 डिग्गी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई , विहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली

पुलिस टीम-
1-SO खानपुर मनोहर सिंह भण्डारी, 2-SI रुकम सिंह नेगी (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3-HC रामवीर सिंह, 4-C सुखविन्दर सिंह, 5-C आराधना

तकनीकी सहयोग-
1-Ad.SI सुन्दर लाल, 2-C वसीम (CIU हरिद्वार)
3-HC संदेश यादव – STF उत्तराखण्ड
4-सीआईयू रुड़की टीम

बरामदगीः-
1-मोबाइल – 03
2-सिम – 11

Share.
Leave A Reply