Doon Prime News
uttarakhand

हरिद्वार पुलिस ने 100 किलोग्राम गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने 100 किलोग्राम गोमांस और गोकशी के उपकरण के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इलियास पुत्र मजनू और अफजाल पुत्र गफूरा के रूप में हुई है. दोनों निवासी ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार हैं.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नसीरपुर कला में एक घर के अंदर गोकशी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके पर इलियास और अफजाल को गोकशी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मौके से 100 किलोग्राम गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए.

गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मु.अ.स. 289/23 धारा 11/3/5 उत्तराखंड गौ-संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार अभियुक्त सावेज की तलाश में जुटी है.

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि गोकशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी गोकशी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

गौकशी एक गंभीर अपराध है. यह धार्मिक और सामाजिक दोनों रूप से गलत है. गोमांस एक पवित्र जानवर है और इसकी हत्या करना गलत है. गोकशी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पकड़े गए अभियुक्त-
(1) इलियास पुत्र मजनू
(2) अफजाल पुत्र गफूरा
निवासी ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार

फरार अभियुक्त का नाम पता
(2) सावेज पुत्र शकील निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार

बरामदगी का विवरण

100 किलोग्राम गौ मांस, 02 छूरी, 01 कुल्हाड़ी,01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू

पुलिस टीम
1-उनि.वीरेंद्र सिंह नेगी
2- कां. 1186 दिनेश
3- कां 1428 रविदत
4- कां 676 वीरेंद्र चौहान 5- हो.गा.संजय यादव

Related posts

उत्तराखंड में कावड़ यात्रा आज से शुरू,पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के लिए कमर कसी

doonprimenews

उत्तराखंड में RO और ARO बनने का सुनहरा मौका,एक लाख रुपए से 50 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरा प्रोसेस

doonprimenews

केदारनाथ धाम में गुरुवार शाम हुआ हिमस्खलन, पुलिस -प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, भारी बारिश की भी जारी की गई चेतावनी

doonprimenews

Leave a Comment