प्रदेश में बारिश का सिलसिला आज भी जारी है जिसके चलते नदियां भी उफान पर हैं।इसी बीच श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने जानकारी दी की भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण श्रीनगर डैम से करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की संभावना है।आपदा प्रबंधन की तरफ से पानी छोड़ने की सूचना जारी की गयी थी।सुबह 9बजे पानी छोड़ा गया जो की 10बजे देवप्रयाग, साढ़े 12 बजे ऋषिकेश और करीब एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा।वहीं देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार के अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश हैं।
यह भी पढ़े –*Uttarakhand Weather :प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी, गंगोत्री -बदरीनाथ हाईवे के साथ 275 सड़कें हुई बंद*
बता दें की पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण देवप्रयाग, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा इस समय खतरे के निशान पर बह रही हैं।