Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Badrinath Highway पर Kanchan Ganga में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से सड़क बह गई। बता दें कि जिसके कारण हाईवे बंद हो गया है। जिसके बाद Badrinath Dham जाने वाले श्रद्धालु को Police Administration ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।
बता दे की पहाड़ी से मलबा गिरने से Badrinath Highway सोमवार रात को Kaudiyala से लेकर मूल्यागांव तक बंद हो गया था। साथ ही वही Police ने Loudspeaker से यात्रियों व कांवड़ियों को जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की थी। वही, Police Station Officer Devprayag Devraj Sharma ने बताया कि Badrinath Highway पर Kaudiyala, Dhaulidhar, Atali Ganga व मूल्यागांव में मलबा व बोल्डर गिरने से बंद है।