आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Hoshiarpur-Phagwara Road पर Village Poonge के समीप एक Petrol Pump पर तेल डलवाने आए कुछ युवकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिस भिड़ंत के बीच एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान Tanve Singh उर्फ धन्ना (20) पुत्र अवतार सिंह निवासी मोहल्ला Ramgarh, Hoshiarpur के तौर पर हुई है।
साथ ही वही सूचना मिलते ही Police तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि वारदात रात करीब एक बजे का है।