Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Jwalapur Kotwali क्षेत्र में Premnagar Ashram के पास ATM में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी की राइफल नीचे गिरने से ट्रिगर दब कर गोली चल गई। खबर के अनुसार बता दे की गोली पेट में लगने से सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद तुरंत आनन-फानन में गार्ड को एक निजी Hospital में ले जाया गया।

साथ ही आपको खबर के अनुसार यह भी बता दे की Hospital में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, Kotwali in-charge Kundan Singh Rana ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Share.
Leave A Reply