Doon Prime News
chamoli

Gopinath Temple :पुरातन विभाग ने मंदिर के झुकने को लेकर किया इनकार,विभाग के अधिकारी बोले -मंदिर का किया जाएगा पूरा निरीक्षण, उठाए जाएंगे जरूरी कदम

बड़ी खबर पुरातन विभाग गोपीनाथ मंदिर के झुकने को लेकर इनकार कर रहा है। हालांकि विभाग का कहना है कि कुछ पत्थरों के धंसने की बात सामने आ रही है। इन पत्थरों को बदला जाएगा। साथ ही मंदिर में पानी टपकने को लेकर यहां के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।


जी हाँ,गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के हकहकूकधारियों ने पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन से मंदिर के झुकने को लेकर पत्र भेजा था। जिसके बाद पुरातत्व विभाग की ओर से मंगलवार को संरक्षक सहायक को गोपेश्वर भेजा गया। उन्होंने मामले को लेकर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हालांकि विभाग ने रिपोर्ट का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन मंदिर के झुकने की बात से विभाग इन्कार कर रहा है। हालांकि विभाग इस बात को स्वीकार कर रहा है कि मंदिर के कुछ पत्थर धंसे हुए हैं। जिनको बदला जाएगा। साथ ही मंदिर में पानी आने की जांच कर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।


बता दें की इन दिनों पुरातन विभाग की ओर से मंदिर के आगे के हिस्से में लगी पुरानी लकड़ी की कैनोपी बदली जा रही है। जिसके बाद मंदिर का स्वरूप कुछ बदला नजर आ रहा है। मंदिर के जिस जगह पर पत्थर धंसने की बात सामने आ रही है वह कैनोपी के पीछे का हिस्सा है। कैनोपी निकालने से यह हिस्सा खाली हो गया।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड में हुआ बहुत बड़ा सड़क हादसा, नंदाकिनी नदी में गिरा वाहन*


वहीं पुरातन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज सक्सेना का कहना है कि मंदिर अपने पुराने स्वरूप में ही है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुछ पत्थरों के धंसने की बात सामने आ रही है। जल्द मंदिर का निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी जरूरत होगी पत्थरों को बदला जाएगा। मंदिर के ड्रेनेज सिस्टम को भी सुधारा जाएगा। उनका कहना है कि कैनोपी निकालने के बाद मंदिर कुछ बदला नजर आ रहा है, इसलिए यह आशंका बनी है। मंदिर का पूरा निरीक्षण किया जाएगा। जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

चमोली जिले में 4 बच्चो की नदी में डूबने से हुई मौत ,1 दिन पहले से थे लापता

doonprimenews

औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से हुई सराबोर, घूमने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर उठाया बर्फबारी का लुत्फ

doonprimenews

Gopeshwar :अचानक टूटा 180फुट लंबा बैली ब्रिज,चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह ग्रामीण गांवों की आवाजाही हुई बंद

doonprimenews

Leave a Comment