देहरादून से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि आज देहरादून के साथ-साथ बहुत से इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दे की मौसम को देखते हुए Weather Department ने बारिश का Orange Alert जारी किया है। कहां जा रहा है कि अगले 3 दिन तक यानी की 2 July तक लगातार भारी बारिश होने का Yellow Alert जारी किया गया।
वही, प्रदेश में लगभाग पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अगले 2 July तक भी जारी रहेगा। Weather Department के मुताबिक Thursday को Dehradun सहित Nainital, Champawat, Tehri, Pauri, Haridwar, Bageshwar, Pithoragarh में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही वही आपको बता दे की Weather Department ने बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। वही, Weather Department के Director Vikram Singh बताया कि अगले 3 दिन भी Dehradun सहित Garhwal और Kumaon के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है।