बड़ी खबर आगामी निकाय चुनावों के लिए चल रहे ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट न आने पर एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने अब अंतिम तिथि 30 जून कर दी है। इससे पहले आयोग तीन बार तिथि बढ़ा चुका है। आयोग बृहस्पतिवार से आगामी पांच दिन के दौरे पर अल्मोड़ा, बागेश्वर जा रहा है, जहां निकायों में हुए ओबीसी सर्वेक्षण पर सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े -*Uttarakhand :मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में आज दस्तक देगा प्री-मानसून*
जी हाँ, बता दें की एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के सदस्य सचिव ओमकार सिंह ने जानकारी दी कि सभी निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण पूरा करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। 22 जून से आयोग अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के निकायों में हुए ओबीसी सर्वेक्षण की जनसुनवाई के लिए रवाना होगा। जनसुनवाई के दौरान आयोग वहां के जनप्रतिनिधियों, निकायों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा। गौरतलब है कि इस साल नवंबर में निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं, जिससे पहले सभी निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण कराया जा रहा है।