Doon Prime News
dehradun

Rishikesh :व्यापारियों ने नीलकंठ में दुकानें की बंद, कहा -समस्याओं का सामाधान न होने तक बाजार रहेगा बंद….., शिव भक्तों को करना पड़ा परेशानी का सामना, जानें क्या है मामला

बड़ी खबर उत्तराखंड से जहाँ पौड़ी प्रशासन के विरोध में सोमवार को नीलकंठ में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर आक्रोश जताया है। व्यापारियों ने कहा कि जब तक पौड़ी प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करता व्यापारियों का अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बाजार बंद रहेगा।


जी हाँ,व्यापारियों का कहना है कि श्रावण मास की कावड़ यात्रा को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन पौड़ी प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहा है। नीलकंठ क्षेत्र में मूलभूत सुविधा शौचालय, पेयजल, सफाई व्यवस्था बदहाल है। पौड़ी प्रशासन उनको दुरुस्त करने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand :सैन्य गतिविधियां बढ़ने और संरचनात्मक ढांचे में हो रहे परिवर्तन पर अब नजर रखने के लिए भारत ने तैयारी करी शुरू,, यहाँ 51हेक्टेयर भूमि में बनेगी बंकर और चौकियां*


बता दें की व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले जब पौड़ी प्रशासन ने नीलकंठ में अतिक्रमण हटाया था तो व्यापारियों ने स्वयं ही अपनी दुकानें पीछे कर दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता बाजार बंद रहेगा।उधर बाजार बंद होने से नीलकंठ में शिव भक्तों को मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए परेशानी हुई। होटल ढाबा आदि बंद होने से शिवभक्त दिनभर परेशान रहे।

Related posts

SGRRU :हिंदी पखवाड़े के अंतिम दिन ‘ सामान्य ज्ञान ‘ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

doonprimenews

Uttarakhand :जंगलों में आग को लेकर केंद्र सरकार सख्त,2मई को मसूरी में भारत के महानिदेशक वन व विशेष सचिव की अध्यक्षता में होगी बैठक

doonprimenews

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगाज

doonprimenews

Leave a Comment