Dehradun से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Dehradun में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कावली रोड निवासी एक युवती का शव घर के अंदर से बरामद हुआ है. आरोप है कि शादाब नाम के लड़के ने उसकी हत्या कर उसी कमरे में फेंक दिया है. हालांकी की पुलिस का फिलहाल यह कहना है कि यह Suicide भी हो सकता है. इसलिए अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह हत्या है या फिर सुसाइड. पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है.
साथ ही वही, छानबीन के बाद यह भी पता चला है कि माही नाम की लड़की शादाब के साथ काफी समय से जुड़ी हुई थी। 12 जून की रात को युवती का शव कमरे से बरामद हुआ। उस समय युवती के पिता छत पर सो रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि घटना के समय रात को शादाब व उसके साथ तीन-चार युवक वहां मौजूद थे। इस मामले में हंगामे के आसार हैं।