Doon Prime News
chamoli

Uttarakhand :गैरसैंण विधानसभा में प्रदेशभर के ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा,14से 18आयु वर्ग के नन्हे विधायक करेंगे डिबेट

खबर,उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित हो रहे बाल विधानसभा सत्र में प्रदेश भर के तमाम जिलों से चयनित 14 से 18 आयु वर्ग के 70 बालक-बालिका प्रदेशभर के ज्वलंत मुद्दों पर बतौर विधायक चर्चा करेंगे। 5 और 6 जून को बाल विधानसभा का दूसरा सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा जिसकी अनुमति विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी की ओर से दे दी गई है।


जी हाँ,साल 2014 में राज्यस्तर पर बच्चों के भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था और प्रणाली में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से बाल विधानसभा का गठन किया गया था, जिसमें राज्य के सभी 13 जनपदों से 14 से 18 आयु वर्ग तक के 70 बालक बालिकाओं को बाल विधायक चुना गया है।जिसमें विधानसभा अध्यक्ष की ओर से गठित बाल विधानसभा के चयनित वाले विधायकों को संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया जाता है।

यह भी पढ़े –*Haridwar :देशभर में धर्मजागरण अभियान चलाएंगे संत, विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदशक मंडल की बैठक में लिया गया फैसला,समलैंगिक विवाह को भी बताया संस्कृती के खिलाफ*


आपको बता दें की इससे पहले साल 2022 में चतुर्थ बाल विधानसभा का प्रथम सत्र आयोजित किया गया था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरा सत्र भी गैरसैंण विधानसभा में आयोजित करने की घोषणा की थी।उसी क्रम में 5 व 6 जून 2023 को विधानसभा सत्र का आयोजन होना है।6 जून को विधानसभा अध्यक्ष सत्र में मुख्य अतिथि होंगी।विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल कल्याण से ही बच्चों को देश और प्रदेश के विकास के प्रति जागरूक करने के साथ ही सकारात्मक सोच को पैदा करना है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित हो रहे इस विधानसभा सत्र के दौरान बाल विधायक विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे।

Related posts

भारी बर्फबारी के बीच रोकी गई है हेमकुंड साहिब की यात्रा, घांघरिया में रोके गए करीब ढाई सौ तीर्थयात्री

doonprimenews

Badrinath Highway :पाताल गंगा और छीनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में आया मलबा, रास्ता हुआ बंद, दोनों ओर फंसे करीब 7000यात्री

doonprimenews

Badrinath Dham :बदरीनाथ धाम पहुंची आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और देव डोलियां, कल सुबह खुलने हैं श्रद्धालुओं के लिए धाम के कपाट

doonprimenews

Leave a Comment