Demo

इस समय की खबर,राज्य सूचना आयोग ने नगर निगम रुड़की में कार्यरत पर्यावरण मित्र को न्याय दिलाया है। आयोग के निर्देश पर निगम ने पर्यावरण मित्र को भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया है। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में आयोग के निर्देशों की अनदेखी न की जाए।

जी हाँ, बता दें की रुड़की निवासी शारदा देवी वर्ष 2019 में नगर निगम रुड़की से पर्यावरण मित्र के रूप में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुई थी। लेकिन उन्हें भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का भुगतान नहीं हुआ। शारदा देवी ने सूचना का अधिकार के तहत नगर निगम से जानकारी मांगी।

यह भी पढ़े –*Uniform Civil Code :30जून तक ड्राफ्ट होगा तैयार, ड्राफ्ट तैयार करने से पूर्व आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम, लिव इन रिलेशनशिप, समलैंगिकता जैसे मुद्दे छाए*

दरअसल,निगम से प्राप्त सूचना और भुगतान में भिन्नता मिलने पर आयोग में अपील दायर की। 25 मई 2022 को आयोग ने मामले की सुनवाई कर नगर निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया था। सूचना आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने शारदा देवी को 1.25 लाख का भुगतान किया।

Share.
Leave A Reply