Doon Prime News
rudraprayag

Chardham Yatra 2023:बाबा केदार की यात्रा में तैयार हो रहा प्रसाद बना 418 महिलाओं के रोजगार का जरिया,तीन लाख से अधिक पैकेट हो चुके हैं तैयार

खबर उत्तराखंड की जहाँ बाबा केदार की यात्रा में स्थानीय उत्पाद चौलाई से तैयार हो रहा प्रसाद जिले 418 महिलाओं को रोजगार दे रहा है। अलग-अलग समूहों में शामिल महिलाएं प्रसाद संघ के नेतृत्व में प्रसाद तैयार कर रही हैं। अभी तक प्रसाद के तीन लाख से अधिक पैकेट तैयार कर पैकिंग हो चुकी है। प्रसाद की बिक्री के लिए सोनप्रयाग व केदारनाथ में काउंटर कक्ष बनाए गए हैं।


जी हाँ,जिले की ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए वर्ष 2018 में जिला प्रशासन ने केदारनाथ में स्थानीय उत्पादों से तैयार प्रसाद को शामिल करने का निर्णय लिया गया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 52 हजार रुपये का प्रसाद बिक चुका है।

यह भी पढ़े -*मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों में रहेगा मौसम खराब,केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 24मई तक लगाई रोक*


बता दें की प्रसाद संघ से जुड़ी निर्मला गैरोला और आशा नौटियाल आदि महिलाओं का कहना है कि खेतीबाड़ी, पशुपालन और घर-परिवार के कार्यों के साथ ही प्रसाद भी तैैयार कर रही हैं। केदारनाथ प्रसाद संघ के अध्यक्ष सुनील झिक्वांण ने बताया कि 700 से अधिक काश्तकारों से 45 लाख से अधिक राशि में 645 क्विंटल चौलाई की खरीद की है। केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर के जिला संयोजक भाष्कर पुरोहित का कहना है कि प्रसाद के तीन लाख से अधिक पैकेट तैयार हो चुके हैं।

Related posts

Kedarnath :अब केदारनाथ धाम की यात्रा होगी आसान,कुंड से सोनप्रयाग के बीच होगा वैकल्पिक हाईवे का निर्माण

doonprimenews

Rudraprayag : गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों की खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,सुबह से ही क्षेत्र में हो रही है बारिश

doonprimenews

मानसून सीजन में भी अब हेलिकॉप्टर से भक्त जा सकेंगे बाबा केदार के धाम, ये कंपनिया जारी रखेंगी अपनी सुविधाएं

doonprimenews

Leave a Comment