Doon Prime News
uttarakhand

समूह-ग की तीन भर्तियों में पेपर लीक करने वाले जिन 184 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उन्हें,आगामी तीनों भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने का नहीं मिलेगा मौका।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने चार भर्तियों में पेपर लीक करने वाले जिन 184 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उन्हें आगामी तीनों भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। नोटिस के जवाब आने के बाद आयोग इन अभ्यर्थियों को नियमानुसार डिबार करेगा।

वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 10 अप्रैल को 184 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी, जिन्हें पेपर लीक का आरोपी बताया गया था। इन सभी को आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि नोटिस का जवाब आने के बाद उन्हें आयोग अपनी सभी परीक्षाओं से डिबार कर देगा।

बताया जा रहा है कि आयोग की पेपर लीक की वजह से रद्द हुई परीक्षाएं दोबारा इसी महीने से शुरू होने जा रही हैं, लिहाजा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोपियों को शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। उनके लिए परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि निश्चित तौर पर ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में नहीं शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब आने के बाद आयोग उन सभी को परीक्षाओं से डिबार कर देगा।

किस भर्ती के कितने अभ्यर्थी
भर्ती का नाम                     पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थी
स्नातक स्तरीय परीक्षा                 2021-115
वन दरोगा परीक्षा                       2021-20
सचिवालय रक्षक परीक्षा              2021-14
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी     2016-35

आयोग की कौन सी परीक्षा कब
परीक्षा का नाम                        परीक्षा तिथि
सचिवालय सुरक्षा रक्षक भर्ती     21 मई 2023
वन दरोगा भर्ती                       11 जून 2023
स्नातक स्तरीय परीक्षा               09 जुलाई 2023

यह भी पढ़ें – *मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके पीआरओ और गनर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल।*

रद्द परीक्षाओं में पुराने ही उम्मीदवार
आपको बता दें कि आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जो रद्द हुई परीक्षाएं दोबारा कराई जा रही हैं, उनमें पूर्व के उम्मीदवारों को ही मौका दिया जाएगा। कोई नया आवेदन नहीं कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल उन पूर्व उम्मीदवारों में से पेपर लीक के आरोपी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

Related posts

Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड उच्च न्यायालय जिला चमोली एवं सत्र जज धनंजय चतुर्वेदी को किया निलंबित

doonprimenews

Uttarakhand :बिजली उपभोक्ताओं को लगा तगड़ा झटका, UPCL ने तीन महीने तक महंगी करी बिजली, अब इतना देना होगा सरचार्ज

doonprimenews

उत्तराखंड में 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, ड्रोन उत्पादन में एक हजार करोड़ का किया जाएगा निवेश

doonprimenews

Leave a Comment