Doon Prime News
uttarakhand

Mann Ki Baat @100:राज्यपाल, सीएम से लेकर स्कूल -कॉलेज के बच्चों तक सभी सुनेंगे मन की बात, जानिए कहाँ -कहाँ की गई व्यवस्था

खबर उत्तराखंड की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण रविवार को प्रसारित होगा। पीएम के मन की बात को उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा लोग सुनें, इसे सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी स्कूलों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।


जी हाँ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें संस्करण को देश के 10 लाख लोगों के साथ सुनने का लक्ष्य बनाया है। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर आम जन तक इस कार्यक्रम को शक्तिकेंद्रों व बूथों में सुनेंगे। पार्टी ने प्रदेश की जागर गायक प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट व कई अन्य विभुतियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।


बता दें की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह स्वयं देश के पहले गांव माणा में पीएम की मन की बात सुनेंगे। भट्ट के मुताबिक, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक वर्ग, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शीर्ष धर्माचार्यों व चर्चित हस्तियों के साथ ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाने जा रही है। पार्टी ने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है।


दरअसल,तीन अक्तूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था। देश के 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार इसे सुन चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रम में चर्चा कर विभिन्न सामाजिक अभियानों को जन आंदोलनों में बदल दिया। सेल्फी विद डाटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रतिमा सफाई अभियान के जरिये नायकों को श्रद्धांजलि, फिट इंडिया जैसे कई अभियान देश में शुरू हुए।


वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल मंडल में, रेखा आर्य सोमेश्वर के मच्खाली मंडल में, सौरभ बहुगुणा शक्तिफार्म में, गणेश जोशी कैंप ऑफिस में, सुबोध उनियाल मुनि की रेती में व प्रेमचंद अग्रवाल छिद्दरवाला क्षेत्र में।


अजय भट्ट जसपुर में, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ऋषिकुल में, अजय टम्टा अल्मोड़ा ग्रामीण में, तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में, माला राजलक्ष्मी शाह भटवाड़ी में, डॉ. कल्पना सैनी नारसन में।

यह भी पढ़े –*Chardham news :चमोली बाजार के पास आया मलबा, बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद,केदारनाथ में बदला मौसम, घने बादल हुए साफ*


पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शंकरपुर में, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बालावाला में, महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष माणा गांव में, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार हरकी पौड़ी, महेंद्र पांडे, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी नैनीताल मंडल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत लामाचौड़, मदन कौशिक हर की पौड़ी व पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट भीमताल में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।

Related posts

दिल्ली- यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,पुलिस और फायर सर्विस द्वारा समय पर पाया गया काबू

doonprimenews

Ganesh Chaturthi 2023: उत्तराखंड में गणेश चतुर्थी की धूम, किशनपुर अर्धनारीश्वर मंदिर में विराजे बप्पा , निकली झांकी, देखें तस्वीरें

doonprimenews

कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

doonprimenews

Leave a Comment