Doon Prime News
dehradun

Ankita Murdered :अंकिता हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, गवाह नंबर सात खुशराज लड़का या लड़की? को लेकर विवाद हुआ शुरू

इस वक्त की अहम खबर अंकिता हत्याकांड से सम्बंधित है। मामले में गवाह के जेंडर को लेकर विवाद सामने आया है। कोर्ट में सोमवार को गवाही के लिए पहुंचे गवाह नंबर सात खुशराज को बचाव पक्ष ने लड़की बताया है। आरोप है कि अभियोजन ने उसे जानबूझकर लड़का बताकर कोर्ट में पेश किया है। वह जन्म से लड़की ही है। बचाव पक्ष अब इसके पक्ष में साक्ष्य जुटाने की बात कर रहा है।


बता दें की,अंकिता हत्याकांड में खुशराज की गवाही अहम है। इसी ने सबसे पहले अंकिता को फोन पर चिल्लाते हुए सुना था। लेकिन, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण के तर्क से इसमें नया विवाद खड़ा हो गया है। विवाद उसके जेंडर को लेकर है।


जी हाँ,बचाव पक्ष का कहना है कि पुलिस बताना चाहती थी कि वनंत्रा रिजॉर्ट लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं था। यहां सब लड़के ही काम कर रहे थे। अकेली अंकिता को यहां परेशान किया गया। खुशराज लड़का है या लड़की, इसे सिद्ध करने के लिए कोई आधार कार्ड या अन्य परिचय पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े –*Ankita Murder Case: पुलिस की कार्रवाई पर फिर उठे सवाल,हत्या के अगले दिन थाने में क्या कर रहे थे आरोपी-गवाह, जानिए क्या है पूरा मामला।*


वहीं इधर, अभियोजन के अधिवक्ता जितेंद्र रावत का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई बात नहीं छुपाई गई है। खुशराज ने जब नौकरी पाई थी तो उसने जेंडर के सामने पुरुष ही लिखा था। यह बात पुलिस को भी पता है। गवाह लड़का है या लड़की, इस बात को सुनने से कोर्ट ने भी इन्कार कर दिया था। ऐसे में इस बात पर विवाद उचित नहीं है। बचाव के पास यदि कोई साक्ष्य है तो वह प्रस्तुत करे। खुशराज का कहना है कि उसका आधार कार्ड नहीं बना है।

Related posts

बड़ी खबर : उत्तराखंड में फिर पहुंचा Corona, देहरादून के School में मिला कोरोना संक्रमित

doonprimenews

देहरादून में जन औषधि केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन ,

doonprimenews

पुष्कर सिंह धामी ने सेवक सदन मे किया 8275.51 करोड़ का उद्दघाटन एवं लोकार्पण

doonprimenews

Leave a Comment