Demo

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि घर से मिली ब्याज की डायरी ने वृद्धा की हत्या का पर्दाफाश कर दिया। उनसे रुपये लेने वाली एक युवती ने पैसे के लेनदेन में अपने दोस्त से हत्या कराई थी। बता दें कि वृद्धा पैसे वापसी का दबाव बना रही थीं। युवती ने अपने दोस्त से इसका जिक्र किया तो वह बात करने चला गया। वहां विवाद हुआ और उसने सब्जी काटने वाले चाकू से वृद्धा का गला रेत दिया।

बता दें कि पुलिस ने हत्यारोपी युवक को तो हिरासत में ले लिया है मगर युवती वृंदावन भाग गई है। पुलिस उसे लाने रवाना हो गई है। पुलिस मंगलवार को घटना का अधिकारिक रूप से खुलासा कर सकती है। बता दें कि मंजीत हत्याकांड में आसपास के सीसीटीवी कैमरों से भी कोई मदद नहीं मिली।

वहीं, इस बीच पता चला कि मंजीत कौर ब्याज पर पैसे देती थीं। इसके लिए उन्होंने खुद की फर्म भी रजिस्टर्ड कराई थी। घर में एक डायरी रखी हुई थी। इसमें उन सबके नाम लिखे थे जिन्हें उन्होंने पैसे दिए थे। सबसे पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पता चला कि एक लड़की से संपर्क नहीं हो पा रहा है वह अपने घर पर भी नहीं थी। उसके मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खंगाला गया। पता चला कि वह एक युवक से बार-बार बात करती थी। हत्या के दिन और उसके बाद भी कई बार दोनों की बात हुई थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी।

यह भी पढ़ें – *इस उम्र के लोगों को अधिकतर अपना शिकार बना रहा है Corona, डॉक्‍टरों ने की इन बातों को ध्‍यान रखने की अपील।*

आपको बता दें कि उसकी दोस्त ने मंजीत से पैसे ब्याज पर लिए थे। लेकिन, लौटा नहीं रही थी। इसके लिए मंजीत उस पर दबाव बना रही थीं। यह सारी बातें जब उसने युवक से बता दी। युवक उस दिन बात करने के लिए मंजीत के घर गया था। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। वहीं,मंजीत ड्राइंग रूम में चाकू से सब्जी काट रही थी। युवक ने वहीं आकर चाकू से उनका गला रेत दिया। उधर, हत्या के बाद युवती वृंदावन भाग गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और युवती को वृंदावन से लेने गई है। हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दे रहे हैं।

Share.
Leave A Reply