Doon Prime News
uttarakhand

Government Job वाले दूल्हे को नहीं मिला दहेज तो, प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, मारपीट के दौरान हुआ गर्भपात।

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीट दिया। वहीं, महिला का आरोप है कि पिटाई से उसका गर्भपात हो गया, लेकिन पति के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। अब वह चलने में असमर्थ है और 18 फरवरी से मायके में रह रही है। पुलिस ने आरोपित पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं,दमुवाढूंगा निवासी महिला ने पुलिस को बताया है कि 23 नवंबर 2020 को उसकी शादी निग्लाट सिरोड़ी भवाली निवासी यशपाल आर्य से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुर, देवर व पति का व्यवहार बदल गया। पति सरकारी नौकरी में होने कि वजह से उसे नीचा दिखाने लगा। ससुरालियों ने दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग की।

पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध
इसी के साथ शादी के चार सप्ताह के भीतर ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद वह पति के साथ फारेस्ट ट्रेनिंग अकेडमी (हल्द्वानी) में रहने लगी। फिर भी पति का व्यवहार ठीक नहीं रहा। उसका कहना है कि मौका मिलने पर मैंने पति का मोबाइल चेक किया तो पाया कि उनका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर पति ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand :आज देहरादून पहुंचे भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम,बोले -सूची तैयार है, जल्द ही बांटे जाएंगे दायित्व*

आपको बता दें कि एक महिला के साथ घर पर ही दोनों ने पीटा, जिससे गर्भपात हो गया। पति ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता व भाई से पैसे लेकर अपना इलाज करवाया। वह चलने में असमर्थ है। महिला सेल में काउंसलिंग के बाद पुलिस ने मामले में यशपाल आर्या के विरुद्ध प्राथमिकी की है।

Related posts

Uttarakhand News- आज भी उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में होगी भारी बारिश, जारी किया गया यलो अलर्ट

doonprimenews

Uttarakhand news- प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए आज टनकपुर में कुछ ऐसे दिखे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

doonprimenews

Almora Urban co-operative Bank में निकली Jobs, इन पदों में निकली है बंपर भर्तियां, यहां करें अप्लाई

doonprimenews

Leave a Comment