Demo

बड़ी खबर इस वक्त की देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में आज मंगलवार को एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक , युवक देहरादून का ही रहने वाला था। केंद्र संचालक घर के बाहर शव छोड़ गए।

बता दें की युवक का शव घर के बाहर देखने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गए। लोग सड़क जाम करने की जिद पर अड़े हैं। वहीं, मौके पर शव उठाने पहुंची एंबुलेंस को भी लोगों ने लौटा दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टर्नर रोड निवासी देवानंद के बेटे सिद्धू को 22 मार्च को चंद्रबनी स्थित आराध्या फाउंडेशन नाम के केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने केंद्र संचालकों पर उनके बेटे से मारपीट कर हत्या का अरोप लगाया।

यह भी पढ़े –*उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही जंगल में धधकने लगी आग, 2 दिन में आई इतनी घटनाएं सामने, 40 हेक्टेयर जंगल जलकर हुए राख।*

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौके पर पुलिस भेजी गई है। मामले में जांच की जा रही है।- सरिता दोबाल, एसपी सिटी

Share.
Leave A Reply